उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। यहां मानसिक तनाव के चलते गुरुवार रात थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट के उप निदेशक की पत्नी ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, पुलिस को सूचना मिली की जाखन इलाके में एक महिला ने अपनी चुन्नी से लटक कर फांसी लगा ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला की ईडी में तैनात अधिकारी अभय कुमार की 45 वर्षीय पत्नी प्रियंका सिन्हा ने आत्महत्या कर ली है। घरवालों का कहना है कि, प्रियंका सिन्हा काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। जिसका इलाज भी चल रहा था।
थाना राजपुर पुलिस के अनुसार, राजपुर क्षेत्र निवासी ईडी अधिकारी अभय कुमार की 45 वर्षीय पत्नी प्रियंका सिन्हा ने गुरुवार को अपने कमरे में चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और आनन-फानन में थाना राजपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की पहली ड्रोन फैक्ट्री का CM धामी ने किया शुभारंभ