Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : धोखा खाए लोगों के लिए इस दुकान में है छूट, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

बेवफा महबूब, बेवफा आशिक, बेवफा सनम…आपने कई बेवफाई के किस्से और नाम सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी 'बेवफा चाय वाला' के बारे में सुना है? नहीं ना…तो आइए आज हम आपको उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के एक ऐसे चाय वाले के बारे में बताएंगे जो दिल टूटे आशिकों को सुकून के कुछ पल दे रहा है। यदि आपको भी प्यार में कभी धोखा मिला हो या फिर किसी ने आपका दिल तोड़ दिया हो, तो चले आइए! दून के `बेवफा चाय` वाले की दुकान पर। यहां आपको दर्द बांटने वाले तमाम लोग मिल जाएंगे। आपको 'बेवफा चाय वाला' की खास बात बताएंगे यहां दुखी प्रेमियों को चाय-नाश्ते पर हैवी डिस्काउंट तो मिलता ही है। साथ ही दिल को समझा लेने की सलाह मिलती है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। आइए जानते हैं कि प्यार में धोखा खाए प्रेमियों के लिए और क्या-क्या है यहां खास।

देहरादून की मसूरी रोड पर है एक बेवफा चाय वाले की दुकान, जहां प्‍यार में धोखा खाए लोगों का इतंजार यह चाय की टपरी कर रही है। वैसे जो लोग भट्टा फॉल घूमने जाते हैं, वो इस दुकान के बारे में अच्छी तरह जानते होंगे। वैसे तो यहां प्रेमी जोड़ों को चाय 20 रुपये प्रति प्याली मिलती है, पर बेवफाई का दर्द सह रहे लोगों को चाय 50 परसेंट के डिस्काउंट यानि 10 रुपये में मिलती है। इसके साथ ही यहां...
  • यहां 'बदनाम काफी' की चुस्कियां भी ले सकते हैं।
  • 'बेईमान चाऊमीन' भी आपका इंतजार कर रही है।
  • दुकान में मिलने वाली 'बकवास मैगी' प्रेमी जोड़ों को खासी पसंद आती है
  • धोखा खाए युवा 'बेरहम चिली पोटेटो' खाकर अपन गम कुछ देर के लिए भुलाते हैं।
  • 'अंडे का फंडा आमलेट' खाने भी यहां लोग पहुंचते हैं।
  • 'फिरंगी फ्राइस' के शौकीनों का भी यहां बड़ी तादाद पहुंचती है।
  • दोस्तों के लिए यहां आप्‍शन उपलब्‍ध है। 'फ्रेंड्सजोन सैंडविच' उनकी दोस्‍ती को और ज्‍यादा पक्‍का कर देगा।
दुकान के मालिक सुरजीत सिंह से जब अपनी दुकान का स्पेशल नाम यानी 'बेवफा चाय वाला' रखने के पीछे की खास वजह पूछी तो वे हंसते हुए बोले- `ना..ना, जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। जरूरी नहीं कि केवल प्यार में ही कोई धोखा खाया हो। आज के दौर में हर कोई धोखा खाया हुआ है। कोई प्यार में धोखा खाता है तो कोई जिंदगी में और कोई दोस्ती में। इसलिए मैंने दुकान का नाम `बेवफा चाय` रखने का निर्णय लिया। इसके अलावा, यह नाम पढ़कर अधिकांश लोगों के कदम ठिठक जाते हैं और फिर वह चाय की चुस्कियां लेने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। ग्राहक आकर्षित करने का भी यह एक तरीका है।

यह भी पढ़ें - शौचालय में बच्ची ने जन्मा बच्चा, दोनों की मौत


Comments