उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 16-07-2022 को कांगड़ा घाट के पास श्रद्धालु कांवड़ यात्री अजय कुमार पुत्र गंगाराम निवासी सलेमपुर दिल्ली, एवम दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आदर्श नगर जिला नालंदा बिहार से कावड़ यात्रा में हरिद्वार आए थे, गंगा जी में स्नान करने के दौरान गंगा जी के तेज बहाव में बहने लगे, उक्त घटना की सूचना आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार को मिलते ही बिजली की गति से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू टीम आरक्षी जयवीर सिंह, आरक्षी हरीश कोठारी एवं आरक्षी नितेश नौटियाल द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गंगा जी से सकुशल बाहर निकाला गया
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सुखरो-खोह और मालन नदियों की नमामि गंगे के तहत होगी कायापलट