Uttarnari header

uttarnari

द्रौपदी मुर्मू 11 जुलाई को पहुंचेंगी देहरादून, सांसदों और विधायकों का मांगेंगी समर्थन

उत्तर नारी डेस्क

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू 11 जुलाई को वोट मांगने उत्तराखण्ड पहुंच रही हैं। जानकारी अनुसार वह देहरादून पहुंच सांसदों व विधायकों से व्यक्तिगत मुलाकात कर चुनाव में उनसे समर्थन की अपील करेंगी। वहीं, विधायकों और सांसदों से अपने राष्ट्रपति चुने जाने के लिए वोट मांगेंगी।

इस संबंध में मीडिया से बातचीत में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि उनके आगमन का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बृहस्पतिवार तक फाइनल हो जाएगा। इस दौरान  भाजपा के सभी सांसदों व विधायकों को पार्टी की ओर से देहरादून पहुंचने के लिए कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें - पेड़ पर लटका म‍िला देवर-भाभी का शव

Comments