Uttarnari header

uttarnari

देवरानी संग आपत्तिजनक हालत में मिला पति, ससुरालियों ने की जिंदा जलाने की कोशिश

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने अपने पति को अपनी ही देवरानी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद महिला ने इसका विरोध किया तो उसे पति और ससुरालियों ने मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे मारने की कोशिश की। महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर पुलिस को इसके खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर के अनुसार पुलिस ने पति सहित सास, ससुर, देवर और देवरानी के खिलाफ आईपीसी धारा 307, 498 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

जानकारी के अनुसार, गौजाजाली निकासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके पति के उसकी देवरानी के साथ अवैध संबंध है। 27 जुलाई की रात को उसने अपने पति को देवरानी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने इसका विरोध किया। तो उसके पति और ससुरालियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं उसके पति ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की लेकिन उसने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी: 5 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला


Comments