Uttarnari header

uttarnari

दोपहिया वाहन चलाकर स्कूल पहुंचा नाबालिग छात्र तो माता-पिता पर होगी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

आम जनमानस व क्राइम रिपोर्ट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के संज्ञान में आया कि एक्सीडेंट में घायल या मृत्यु होने वाले की संख्या अधिकतर नाबालिग बच्चों की है या नाबालिग बच्चों के लापरवाही से वाहन चलाने से एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिसका महोदय द्वारा संज्ञान लिया गया व वाहन दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नई पहल की गई जिसके अनुसार स्कूली छात्रों द्वारा दोपहिया वाहनों से स्कूल आने जाने पर स्कूलों में नोटिस चस्पा कराए गए। चेतावनी दी गयी कि  यदि 18 वर्ष से कम उम्र का छात्र छात्रा स्कूटी, बाइक पर दिखा तो उसके माता पिता पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उधमसिंह नगर पुलिस ने सभी से अपील की है कि यदि कोई बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए दिखे तो उसकी फोटो व स्थान डालकर जिसमें उसकी गाड़ी का नम्बर साफ दिख रहा हो ट्रैफिक आई एप में भेज सकते हैं। उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी के आदेशानुसार विभिन्न स्कूलों में यातायात के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। जिसमे स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - स्पीकर ऋतु खंडूडी दिल्ली दौरे पर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मुलाकात


Comments