उत्तर नारी डेस्क
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 13 जुलाई से प्रारंभ होने वाली कांवड यात्रा के संबंध में लक्ष्मणझूला जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जनपदीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान द्वारा पुलिस को स्थानीय यात्रा संचालन समिति, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सुगम यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा एवं किसी भी तरह के असामाजिक व नशाखोरी पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन वैभव सैनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - राजधानी में हुई लूट से मचा हड़कंप, पुलिस गश्त पर खड़े हुए सवाल