उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 29.06.2022 को श्रीमती गीता पत्नी श्री राम प्रसाद, निवासी ग्राम बूगा, पो0 बांघाट, तहसील सतपुली, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एएचटीयू कोटद्वार को सूचना दी कि उनकी पुत्री पूजा उम्र-13 वर्ष जो घर से बिना बताये कही चली गयी है। जिस पर प्रभारी एएचटीयू उपनिरीक्षक सुमनलता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एव सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 01.07.2022 को गुमशुदा बालिका का दिल्ली कश्मीरी गेट से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें - भूल से भी न करें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना