Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : टीसीजी पब्लिक स्कूल की ऋषिता ने 98.4 प्रतिशत के साथ 12वीं किया टॉप

उत्तर नारी डेस्क

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2022 ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे घोषित किए हैं। जहां 94.54% छात्राएं पास हुई हैं। वहीं, 91.25% छात्र पास हुए हैं। इस दौरान कई छात्र हैं जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर न केवल अपना लोहा मनवाया है बल्कि उन्होंने युवाओं को भी मेहनत के बल पर बेहतर परिणाम पाने की सीख दी है। वहीं कोटद्वार क्षेत्र की बात की जाए, तो कोटद्वार से टीसीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋषिता असवाल ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कोटद्वार क्षेत्र की टॉपर बनी। वहीं बाल भारती पब्लिक स्कूल मोटाढांक की छात्रा दिया नेगी और आरुषि अग्रवाल ने 98 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

बता दें टीसीजी पब्लिक स्कूल देवी रोड की ऋषिता असवाल ने कोटद्वार टॉप किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना ने बताया कि छात्रा ऋषिता असवाल 98.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, अभिनव खंतवाल ने 96.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय और आदित्य अग्रवाल ने 96 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना ने बच्चों को पास होने की बधाई दी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी कक्षा 12वी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाइयां दी। 

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : छोटा हाथी वाहन मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटा, 8 घायल

Comments