Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नमामि गंगे के तहत सीवरेज व्यवस्था होगी सुदृढ़

उत्तर नारी डेस्क

राज्य में नमामि गंगे परियोजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राज्य परियोजना प्रबंधन समूह (एसपीएमजी) के उच्च अधिकारियों के सााथ बैठक की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुखरो, मालन एवं खोह नदी में गिरने वाले नालों की टैपिंग किए जाने के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा अब जबकि सहायक नदियों पर भी केंद्र सरकार नमामि गंगे योजना के तहत कार्य कर रही है तो कोटद्वार में भी सहायक नदियों पर रिवरफ्रंट, घाटों का निर्माण, बाढ़ सुरक्षा योजना, नालों की टेपिंग के लिए 15 दिन के अंतर्गत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। 

बता दें, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अधिकारियों को उत्तरप्रदेश की सीमा पर बने एसटीपी प्लांट का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा इस एसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर कोटद्वार शहर के नालों को इससे जोड़ने की भी कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे कि शहर में सीवर की समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत छोटे शहरों एवं कस्बों पर काम करने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ शहरों में एसटीपी प्लांट नहीं है। 

यह भी पढ़ें - परीक्षा देने के बाद लापता हुए दोनों भाई, खाई में मिले शव


Comments