Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ड्यूटी के दौरान मिले मोबाईल व पर्स को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 05.07.2022 को ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी 159 टी0पी0 विजेन्द्र को यातायात ड्यूटी के दौरान नजीबाबाद चौक कोटद्वार के पास एक मोबाइल VIVO (कीमत लगभग रु0 18,000/-) और पर्स जिसमें ATM कार्ड, कैन्टीन कार्ड तथा अन्य दस्तावेज थे पड़ा मिला। पुलिस कर्मी द्वारा उक्त मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त मोबाईल रमेश चन्द्र केस्टवाल पुत्र आदित्य केस्टवाल, निवासी-सत्तीचौड़, कोटद्वार द्वारा मोबाइल व पर्स की पहचान कर उक्त मोबाइल और पर्स को अपना होना बताया। जिस पर आरक्षी विजेन्द्र द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त मोबाइल को रमेश चन्द्र केस्टवाल निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। 

यह भी पढ़ें - अगले 24 घंटे में देहरादून समेत पांच जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी


Comments