Uttarnari header

अफीम तस्कर अकरम मलिक गिरफ्तार, किलोभर अफीम बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

अपराधी भी दिमाग का यूज कर रहे हैं। पता चलते ही कि हरिद्वार पुलिस कांवड़ में बिजी है, ये प्लान बना लिया कि अफीम तस्करी ही कर लें। बस ये खबर नही कि एक स्पेशल विंग तैयार रहती है मौके का फायदा उठाने की सोच रहे ऐसों को घेरने के लिए।

मिल रही सूचनाओं के आधार पर SHO गंगनहर ऐश्वर्यपाल सिंह ने टीम को एक्टिवेट कर जल्द रिजल्ट देने के निर्देश दिए ही थे कि टीम ने अभियुक्त अकरम मलिक निवासी भरतपुर बिसौली बदायूं को एक किलो अफीम के साथ दबोच कर न्यायालय के दर्शन करवाए। क्षेत्र में चेतावनी जारी है कि लड़को!.... चक्कर में पड़ना मत बस।

यह भी पढ़ें - कांवड़ मेले के लिए संशोधित यातायात डायवर्जन प्लान, जानिए नया ट्रैफिक प्लान


Comments