उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें आज शनिवार को डुंगरी-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमे सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं। तो वहीं उनमे से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार, अभिषेक बिष्ट अपने चार दोस्तों के साथ देहरादून से पौड़ी आया था। शुक्रवार को ये लोग किसी काम को लेकर पौड़ी के डुंगरी गांव पहुंचे थे। यहां वह स्थानीय रिजॉर्ट में रुके हुए थे। शनिवार को देहरादून लौटते समय एक स्थानीय युवा की बाइक लेकर दो दोस्त आगे चल रहे थे, जबकि उनके पीछे कार में दो अन्य दोस्त व एक स्थानीय युवक समेत तीन लोग आ रहे थे। तभी अचानक पौड़ी-डुंगरी मोटर मार्ग पर इनोवा कार के चालक ने सड़क के मोड़ पर उनका नियंत्रण खो दिया, जिससे कार ऊपर की सड़क से नीचे वाली सड़क पर जा गिरी। जिसमे सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पौड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें - राजधानी में हुई लूट से मचा हड़कंप, पुलिस गश्त पर खड़े हुए सवाल