उत्तर नारी डेस्क
सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि तहसील पौड़ी के विकासखंड कल्जीखाल राजस्व पुलिस कपोलसयु 2 (पीपलपानी) क्षेत्रान्तर्गत से निवासी बबीता (15) पुत्री रेवत सिंह व रिंकी (11) पुत्री बलवीर सिंह रावत निवासी-ग्राम दोलिंडा, पोस्ट-पीपलपानी जो घर से स्कूल इन्टर कॉलेज डागीधार के लिए गयी थी और स्कूल से घर वापस नही आयी।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उक्त प्रकरण में दोनों नाबालिक बालिकाओं की बरामदगी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा हुये बच्चों की ढूढ़खोज करने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 15.07.2022 को उपरोक्त दोनों नाबालिक बालिकायें अपने स्कूल से घर आते समय साधे श्रीनगर बिना बताये चले गये। जिनको श्रीनगर पुलिस द्वारा सांत्वना देकर और अपने विश्वास में लेकर बाद पूछताछ के कोतवाली श्रीनगर लाया गया। पूछताछ में दोनों बालिकाओं द्वारा बताया गया कि वे स्कूल से छुट्टी के पश्चात वाहनों में लिफ्ट लेकर श्रीनगर पहुँचे। जिन्होने अपना नाम कु0 रिकीं और कु0 बबीता निवासी उपरोक्त बताया। जिनको पूछताछ के बाद उनके परिजन कुलदीप बिष्ट के सकुशल सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरेला पर्व से होती है सावन की शुरुआत, जानिए हरेला पर्व विशेष