Uttarnari header

uttarnari

पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों पर पुलिस सख्त, 40 बुलेट को किया सीज

उत्तर नारी डेस्क 

अब पटाखा फोड़ने वाली बुलेट चलाने वालों की खैर नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जो बुलेट से पटाखा या गोली जैसी आवाज निकालते हैं। उनका कहना है कि फ़ेसबुक व अन्य माध्यमों से रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते कटोराताल पुलिस चौकी काशीपुर में तैनात उ0नि0 नवीन बुधानी द्वारा तेज ध्वनि एवं पटाखा फोड़ने वाली 40 बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़कर उनके खिलाफ एमबी एक्ट में चालानी कार्रवाई कर सीज की गई। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बुलेट से निकलती है पटाखा जैसी आवाज

दरअसल, बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे व गोली की तरह निकलने वाली आवाज से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कभी कभी तो बुलेट से निकालने वाली आवाज सुनकर राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बुलेट मोटरसाइकिल तो मानक पूरे करती है, लेकिन युवक अपनी बुलेट के साइलेंसर में एक डिवाइस लगवाते हैं। जिससे चलती बुलेट के साइलेंसर से बंदूक की गोली जैसी आवाज चिंगारी के साथ निकलती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इसकी लगातार सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर सख्ती दिखाते हुए एसपी ने थाना प्रभारियों, यातायात पुलिस एवं सीपीयू को आदेश दिए कि ऐसी बुलेट मोटरसाइकिल को चिन्हित कर सीज कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें - नाबालिग को गाड़ी की चाबी देना अभिभावक को पड़ा भारी, पुलिस ने सीजकर काटा 25 हजार का चालान


Comments