Uttarnari header

uttarnari

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। जहां शादी का झांसा देकर एक विशेष समुदाय के युवक पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोप है कि अब वह युवक शादी से इनकार कर रहा है और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि अप्रैल माह से वह देवलचौड़ क्षेत्र में किराए के कमरे में रहती थी। इसी मकान में जोगीवाला देहरादून निवासी कासिफ अहमद भी रहता था, जो हल्द्वानी में लकड़ी आदि का काम करता था। यहां पर दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। आरोप है कि इसके बाद कासिफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। बीती 14 जून को कासिफ अपने पिता अनीस अहमद के साथ देर रात उसके कमरे में आया। कासिफ ने वादा किया कि वह जल्द लौटेगा, लेकिन नहीं आया। जब युवती ने उसे फोन किया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। फिर अगले दिन उससे माफी मांगने लगा और उसे मुरादाबाद बुलाया, फिर देहरादून ले गया और दोनों जगह उससे शारीरिक संबंध बनाए। अब फिर से कासिफ शादी से इनकार करने लगा है और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत


Comments