Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बढ़ा रोडवेज, टैक्सी, ऑटो-विक्रम का किराया, जानिए कितना महंगा होगा सफर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में रोडवेज बस समेत सभी प्रकार के निजी व्यावसायिक वाहनों में सफर करना अब महंगा हो जाएगा। जानकारी अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण ने शुक्रवार देर शाम किराये में 15 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक अब निजी बसों टैक्सी विक्रम आटो में शनिवार से बढ़ी दरों पर सफर किया जायेगा। शनिवार से ट्रांसपोर्टर बढ़ा किराया लेंगे। वहीं मालभाड़े में करीब 38 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। 

आपको बता दें रोडवेज बसों और निगम या पालिका से बाहर चलने वाली बसों के लिए मैदानी मार्गों पर किराया 105 पैसे से बढ़ाकर 128 पैसे और पर्वतीय मार्गों पर 150 पैसे से बढ़ाकर 183 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति सवारी कर दिया गया है।

चारधाम यात्रा रूट पर चलने वाली 20 सीटों तक की बसों का किराया 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

सिटी बसों का किराया सात रुपये से बढ़ाकर नौ रुपये प्रति दो किलोमीटर कर दिया गया है।

ऑटो का किराया शुरुआती दो किलोमीटर के लिए 50 से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया। पांच से सात सवारी क्षमता वाले टैंपो का किराया पहले दो किलोमीटर के लिए 40 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है।

टैक्सी-मैक्सी का किराया मैदानी मार्गों पर 14 से बढ़ाकर 16 रुपये और पर्वतीय मार्गों पर 16 से बढ़ाकर 18 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

ठेका बस का किराया 20 सीट क्षमता तक वाली बस के लिए मैदानी मार्ग पर 50 से बढ़ाकर 61 रुपये और पर्वतीय मार्गों पर 55 से बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

ई-रिक्शा में चार सवारियां बैठती हैं। इनके लिए 12 रुपये प्रति किमी किराया तय किया गया है।

वहीं, रोडवेज की बसों में सर्वर अपडेट किया जा रहा है और इनका किराया निजी बसों की अपेक्षा करीब 20 प्रतिशत अधिक होगा। प्रदेश में पहली बार एंबुलेंस, ई-रिक्शा और रेंटल बाइक का किराया भी तय किया गया है। इस संबंध में परिवहन सचिव एवं आयुक्त अरविंद हयांकी ने बताया कि माल वाहनों का मैदानी मार्गों पर अधिकतम भाड़ा 40 पैसा प्रति कुंतल प्रति किमी और पर्वतीय मार्गों पर 60 पैसा प्रति कुंतल प्रति किमी होगा। अगर कहीं भी नोटिफिकेशन से अधिक किराया लेने की शिकायत मिली तो संबंधित ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उधर, रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि नया किराया अपडेट करने का काम शुरू किया जा चुका है। शनिवार सुबह से बसों में नया किराया वसूला जाएगा। नए किराये का ज्यादा असर पर्वतीय मार्गों पर पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें - बात नहीं मानने पर दी आत्महत्या की धमकी, दुष्कर्म के बाद दोस्त को भी दिया युवती का नंबर  


Comments