उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी ने आज पौड़ी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे एवं एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के साथ कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की। वहीं कोटद्वार क्षेत्र में बह रही सूखरो, खोह एवं मालन नदियों सहित गदेरों के उफान से होने वाले नुकसान और आपदा को लेकर सभी विभागों के अधिकारी चौकस रहने एवं अधिकारियों को प्रमुख रूप से मानसून में भारी बारिश के चलते आपदा के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम एवं आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे निगरानी में रहे साथ ही किसी भी प्रकार की घटना पर एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों को मुस्तैद रखने के लिए कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आपदा की घड़ी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पैतृक गांव पहुंची ऋतु खंडूडी
वहीं आज एक दिवसीय पौड़ी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विधायक ऋतु खंडूडी अपने पैतृक गांव राधावल्लभ पुरम में भी गयी। जहां उन्होंने इष्टदेवी के मंदिर के परिसर में शिवलिंग की स्थापना की जिस मंदिर का नाम राधेश्वर महादेव रखा गया। मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हवन में भाग लिया एवं प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि व् विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास को अग्रणी रखने के लिए मनोकामना की।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश