उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला मसूरी देहरादून मार्ग से है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही पलट गयी है। जिस वजह से सड़क किनारे करीब एक दर्जन दो पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है और 6 स्कूटी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गईं है।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक कार में सवार तीन युवक और दो युवतियां नशे की हालत कार में सवार थे। नशे की हालत में ये लोग तेज गति से कार दौड़ाते हुए मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे। इस दौरान ही मसूरी पेट्रोल पंप के पास वाल्मीकि मोहल्ले के ऊपर मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित होकर
पलट गयी। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लिया गया है। जानकारी अनुसार कार पलटने से कार में बैठे तीन युवक और दो युवतियों को मामूली चोट आई है। इस संबंध में मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। वहीं कार चालक और कार में बैठे लोगों को कोतवाली लाया गया है। कोतवाली में उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : घर में दबिश देकर पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार