Uttarnari header

श्रीनगर : युवती ने अलकनंदा में लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर सामने आई है। आपको बता दें दिनांक 04.07.2022 को  कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुयी कि एक लड़की ने जी0वी0के0 डैम में छलांग लगा दी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मय राहत एवं बचाव उपकरणों को घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ पता चला कि जी0वी0के0 डैम में एक लड़की डूब रही है। जिस पर थाना श्रीनगर पुलिस, जल पुलिस एवं एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अथक प्रयास से उक्त लड़की का सकुशल रेस्क्यू कर डैम से सकुशल निकाला। बताया जा रहा है कि युवती पूर्व में गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकी है। पुलिस के मुताबिक, युवती ने प्रेम प्रसंग में आकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस युवक से भी पूछताछ करने की बात कर रही है। 

पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान

2.उप निरीक्षक श्री ओमप्रकाश

3.बिपिन जल पुलिस 

4.महेंद्र नेगी गोताखोर

5.आरक्षी शेखर चौहान

6. जल पुलिस विनोद



Comments