Uttarnari header

uttarnari

BJP विधायक बंशीधर भगत में कोरोना के लक्षण

उत्तर नारी डेस्क

बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें एहतियातन के तौर पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत ने बताया कि उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। 

मेडिसिन विभाग के एसोसएिट प्रोफेसर डा. परमजीत सिंह ने बताया कि बंशीधर भगत में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके चलते वह गुरुवार की सुबह ही डा. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे। उन्हें बुखार के लिए दवाइयां दी गई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि कई दिनों से उनको हल्के बुखार और जुखाम की शिकायत थी, इसी वजह से उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। 

यह भी पढ़ें - रहस्यमयी ख़बर, पहाड़ के इस स्कूल में कई छात्राएं चिल्लाने और रोते-रोते बेहोश होने लगीं


Comments