Uttarnari header

uttarnari

कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का साया, हाई अलर्ट पर पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन की शुरुआत के साथ ही भक्तों की कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में यात्रा के रास्ते पर भक्तों की सहूलियत के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इस बीच गुरुवार को गृह मंत्रालय ने कांवड़ यात्रा के दौरान कट्टरपंथियों के हमले की आशंका जताते हुए राज्य सरकारों को कावड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। खुफिया विभाग को कई तरह के इनपुट मिले हैं। ऐसे में मंत्रालय से एडवाइजरी जारी होने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस हाई अलर्ट पर है और कांवड़ यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं, कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सुरक्षा एजेंसी को जमीन से लेकर आसमान ने पैनी नजर बनाते हुए हर मुमकिन प्रयास के तहत सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर, दूसरी तरफ इन दोनों शहरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और सोशल मीडिया की निगरानी के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 

गौरतलब है कि, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार यानी 14 जुलाई को हिंदू महीने श्रावण के पहले दिन कांवर यात्रा शुरू हुई, जिसमें भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे। ये यात्रा पूरे दो के अंतराल के बाद हो रही है। कोरोना काल के कारण पिछले दो सालों से कावड़ यात्रा नहीं निकाली जा रही थी। वहीं, अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष के सावन में कम से कम चार करोड़ कांवड़िये हरिद्वार और पड़ोसी ऋषिकेश में पवित्र नदी का पानी लेने पहुंचेंगे।  जिसके देखते हुए मेला क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते और आतंकवाद निरोधी दस्ते भी तैनात किए गए हैं। लगभग 10,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। वहीं, पुलिस फोर्स के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में 400 से सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से सभी इलाकों में 24 घंटे पैनी नजर बनाए जा रही है। 

यह भी पढ़ें - जल भरकर लौट रहा कांवड़िया बेहोश होकर गिरा, मौत


Comments