Uttarnari header

uttarnari

पुलिसकर्मी द्वारा दिया गया ईमानदारी का परिचय, ड्यूटी के दौरान मिले मोबाइल को किया मालिक के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी भानुप्रकाश को आज दिनांक 03.07.2022 को थाना लक्ष्मणझूला से ड्यूटी पर वापस आते समय खाण्डूसैण से आगे रोड़ के पास एक मोबाइल OPPO (कीमत लगभग 21,000./- रूपये) पड़ा मिला। पुलिस कर्मी द्वारा उक्त मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो उक्त मोबाईल नेत्रपाल सिंह, निवासी- मधुर बिहार देहरादून, द्वारा मोबाइल की पहचान कर उक्त मोबाइल को अपना होना बताया। जो दिनांक 03.07.2022 को देहरादून से पाबों जा रहे थे। जिस पर आरक्षी भानुप्रकाश द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये विकास भवन पौड़ी के पास बुलाकर उक्त मोबाइल को नेत्रपाल सिंह निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें - चलती कार पर गिरी चट्टान, दंपति की दर्दनाक मौत


Comments