Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार रोडवेज बस पिकअप को घसीटते हुए पेट्रोल पंप में घुसी, मशीनों के उड़े परखच्चे

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार: पेट्रोल पंप पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मेरठ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही रोडवेज बस डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रही थी। इसी दौरान बस के अचानक ब्रेक फैल हो गए और बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के अंदर घुस गई। पेट्रोल पंप में घुसने के बाद बस ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिससे पेट्रोल पंप की मशीन उखड़कर इनोवा कार पर गिर गई थी। हादसे में पिकअप गाड़ी का चालक घायल हुआ है। गनीमत ये रही कि हादसे से पंप पर आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बस भिड़ंत की तस्वीरे कैद हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम सोहराबगेट डिपो मेरठ की एक रोडवेज बिजनौर में बैराज मार्ग के पेट्रोल पंप पर पहुंची। बस में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर बस को मोड़ा लेकिन चालक ने स्पीड कम नहीं की। इसी दौरान अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया और वहां तेल डलवा रही पिकअप गाड़ी को घसीटते हुए पंप में घुस गई। हादसा इतना जोरदार था कि डीजल मशीन उखड़कर दूसरी ओर खड़ी वैगनआर कार पर जा गिरी। इनोवा कार में सवार एक परिवार दिल्ली से नैनीताल जा रहा था। कार में सवार परिवार में भी चीख पुकार मच गई। उधर बस के रुकते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने भागकर जान बचाई। हालांकि पिकअप गाड़ी का चालक घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि हादसे में पिकअप और पंप के बीच चालक फंसने से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पिकअप के ड्राइवर ने खिड़की से कूद कर जान बचाई। वहीं, पेट्रोल पंप मैनेजर हेमेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में 4-5 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - दुर्लभ प्रजाति के 9 कछुए के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार


Comments