Uttarnari header

uttarnari

हिल स्टेशनों पर बनेगी टनल पार्किंग, देश का पहला राज्य होगा उत्तराखण्ड

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड जाम की बड़ी समस्या से निजात पाने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। आपको बता दें प्रदेश सरकार पहाड़ में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए टनल पार्किंग की शुरुआत कर रही है। यह पार्किंग अभी तक देश में कहीं भी नहीं है। दावा है कि उत्तराखण्ड इस तरह का प्रयोग करनेे वाला देश का पहला राज्य होगा। प्रदेशभर में कुल करीब 180 पार्किंग स्थल चिन्ह्ति किए गए हैं, जिनमें टिहरी और पौड़ी जिले में पहले चरण में 12 टनल पार्किंग के स्थान चिन्ह्ति किए गए हैं। टनल पर 13 सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने सूचना जारी की है। पीडब्लूडी के एचओडी चीफ इंजीनियर अयाज अहमद कहते हैं कि समय पर काम शुरू हुआ तो चार साल में टनल बन जाएगी। टनल के निर्माण का काम केंद्रीय स्तर के बजाए राज्य के इंजीनियरों के हाथ में होगा। 

वहीं, एनएचआईडीसीएल के अलावा अब टनल पार्किंग निर्माण के लिए कैबिनेट ने टीएचडीसी, यूजेवीएनएल और आरवीएनएल को कार्यदायी संस्था बना दिया है। जिस के लिए प्रदेश में चार कार्यदायी संस्थाएं हैं लेकिन इसकी पर्यावरणीय चुनौतियां भी कम न होंगी। पर्यावरणविदों ने इसे महाविनाश का रास्ता करार दिया है। टनल पार्किंग के इस सपने को धरातल पर उतारने में सरकार के लिए भी कई चुनौतियां पेश आ सकती हैं। इनमें सबसे पहले चुनौती पर्यावरणीय स्वीकृति की है। केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। ऐसी ही अनुमति की वजह से प्रदेश में कई जल विद्युत परियोजनाएं अटकी पड़ी हैं। दूसरी ओर, इन टनल के निर्माण के दौरान निकलने वाला मलबा भी बड़ी चुनौती बनकर उभर सकता है। हालांकि सरकार का तर्क है कि सभी नियमों का पालन करते हुए टनल निर्माण किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- सेब से भरा पिकअप खाई में जा ग‍िरा, दो की मौत


Comments