उत्तर नारी डेस्क

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि जगजीतपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बढ़ौत जिला बागपत निवासी उसका देवर गौरव पिछले डेढ़ महीने से उनके साथ रह रहा था। उसने उनकी नाबालिग बेटी को अपनी बातों में फंसा लिया। 30 जून की रात वह लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। महिला ने बताया कि लड़की के गायब होने पर पहले तो उसने अपने स्तर पर बेटी को तलाश की, जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। वहीं, इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित व किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों को ढूंढ कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, तो सिरफिरे प्रेमी ने उठाया ये खौफनाक कदम