उत्तर नारी डेस्क
शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी जब बरेली रोड मंडी बाईपास पर फायर स्टेशन के नज़दीक अज्ञात शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। वहीं, पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से युवक की पहचान के लिए पूछताछ भी कर रही है। बता दें, पुलिस ने बताया कि शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि शव 2 से 3 दिन पुरानी है। इसी कारण से बॉडी फूल गयी है। उन्होंने आगे बताया कि शव की पहचान करने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि चेहरा पूरी तरह से जला हुआ प्रतीत हो रहा है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। वहीं, शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - ततैया ने छात्रों पर किया हमला, 8 घायल, 3 की हालत गंभीर
