Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मिस्टर एशिया चैंपियनशिप में कपिल गुर्जर ने जीता सिल्‍वर मेडल

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार के कपिल गुर्जर ने Mr. Asia चैंपियनशिप में सिल्‍वर मेडल जीत कर राज्‍य का नाम रोशन किया है। आपको बता दें क्लासिक फिजिक में एशिया मेंस एथलेटिक चैंपियनशिप में कपिल गुर्जर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जो कि (15 से 21 जुलाई) के बीच मालद्वीप में चल रही है। कपिल ने बताया कि वह क्लासिक फिजिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस कैटेगरी में वह उत्तराखण्ड के पहले खिलाड़ी हैं। मालद्वीप के बाद अब वह अक्टूबर में इंडोनेशिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जानकारी अनुसार कपिल गुज्जर एक एक्टर वा प्लेयर भी है जो कि उत्तराखण्ड व भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं टीवी सीरियल और मूवी में भी वह उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर चुके हैं। इससे पहले भी कपिल 2017 में मिस्टर इंडिया बन चुके हैं और कई अन्य खिताब अपने नाम किए हैं। कपिल मिस्टर इंडिया, मिस्टर ओलंपिक में सिल्वर मेडल, मिस्टर एशिया टाप, मिस्टर वर्ल्ड टाप, नार्थ इंडिया में गोल्ड मेडल, मिस्टर साउथ एशिया टाप फाइव में रहे। वहीं कपिल गुर्जर नव युवाओं के लिए भी संदेश देते है कि वह अपने हुनर को लेकर आगे आएं और देश का नाम रोशन करें।

यह भी पढ़ें- आज से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिये वजह


Comments