उत्तर नारी डेस्क

आपको बता दें, बीते मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस को फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ तहरीर सौंपी। जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग डाक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर अपलोड किया है। पोस्टर में हिन्दू समाज में उच्च स्थान तथा पूजनीय स्थान रखने वाली मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिससे सभी हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। माता काली का ऐसा स्वरूप जानबुझकर हिन्दू मान्यताओं को निकृष्ट प्रर्दशित करने वाला है। जिससे हिन्दू समाज में पीड़ा व आक्रोश है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग भी की। वहीं, मंगलवार को कालीचौड़ मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों व लोगों ने भी तहसील परिसर में प्रदर्शन कर इस फिल्म का विरोध किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सस्ता प्रचार पाने के लिए निर्माता लीना मणिमेकलई ने अपने पोस्टर में करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक मां काली का भ्रामक स्वरूप दिखाया गया है। जिसे हिन्दू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर लीना मणिमेकलाई के विरुद्ध नफरत फैलाने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने महिला तस्कर को 14 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार