Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : स्कूल में क्यों रोने और चिल्लाकर बेहोश होने लगीं थी छात्राएं, सामने आई असली वजह

उत्तर नारी डेस्क

बीते गुरुवार को उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में जूनियर हाईस्कूल (रैखोली) की कुछ छात्राएं बेवजह एकसाथ रोने, चीखने, जमीन पर लोटने, सिर पटकने और रोते-रोते बेहोश हो जाने का अजीब वाक्या सामने आया था। छात्राओं को चिल्लाता देख स्कूल के अध्यापकों और बाकी बच्चों के रौंगटे खड़े हो गए थे। इसके बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आया और छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर मामले को शांत करवाने की कोशिश की गयी। यहीं नहीं अध्यापकों ने आनन-फानन में देव डांगरों को स्कूल में बुलाया और उन्हें बभूति आदि लगाई गई। लेकिन इससे भी कोई असर नहीं हुआ था। इसके बाद अध्यापकों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। वहीं, घटना के बाद डॉक्टर्स की टीम ने दो दिन जूनियर हाई स्कूल में जाकर स्कूली छात्राओं की काउंसिलिंग कर इलाज किया। इस घटना के बाद से स्कूल में भय का माहौल बना हुआ था। 

बता दें, अब इस मामले में जांच के बाद सामने आ गया है कि क्यों छात्राएं चीखने और चिल्लाने लगीं थी। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले 8 बच्चों (छात्र-छात्राएं) ने स्कूल के नजदीक ही किसी की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश देख ली थी, जिससे वो डरे-सहमे हुए थे। उसी के बाद से वो ऐसी हरकतें करने लगे थे। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें - स्विमिंग पूल में डूबा दिल्ली पुलिस का जवान, हुई मौत

  

Comments