Uttarnari header

uttarnari

पुलिस द्वारा जुआ खेलते 03 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान मे चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति ,वस्तु, वाहन चैकिग अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष दिनेशपुर के पर्यवेक्षण मे थाना पुलिस टीम द्वारा वार्ड नम्बर 7 दीपक मण्डल के घर के पास जुआ खेलने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दविश देकर अभियुक्तगण 1- दीपक मण्डल, बलदेव व  मण्डल को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया मौके पर 52 पत्ते ताश , 11200/- रुपये माल फड तथा एक गमछा जिस पर ताश लेखा जा रहा था तथा अभियुक्तगणो की जामा तलाशी मे कुल 2550/- रुपये बरामद हुए। जुआरियों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO- 137/2022  धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें - CS संधु ने अमृत सरोवर योजना की प्रगति की समीक्षा की

Comments