उत्तर नारी डेस्क
सतपुली राजस्व क्षेत्र के युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें थानाध्यक्ष लाखन सिंह के नेतृत्व में सतपुली पुलिस ने राजस्व क्षेत्र दक्षिणी मौदडसो मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 01/22, धारा 376/506 भादवि एवं एससी/ एसटी से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी वांछित चल रहे अभियुक्त सुनील कुमार कुंडलियां को दिनांक 12.08.2022 को तहसील गेट कोटद्वार के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस संबंध में सीओ पीएल टम्टा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस से मामला बीती 6 अगस्त को रेगुलर पुलिस के सुपुर्द हुआ। रिपोर्ट के आधार पुलिस ने दुराचार और एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार