Uttarnari header

uttarnari

अनियंत्रित होकर पार्किंग में पलट गया सेना का वाहन, एक जवान की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के चमोली जिले से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां बीते मंगलवार देर शाम को जोशीमठ-मलारी हाईवे पर गुरगुट्टी गांव के पास एक सेना का वाहन पार्किंग के दौरान अनियंत्रित होकर पार्किंग में ही पलट गया। जिसमें एक जवान की मौत हो गयी है। जबकि दूसरा घायल है। 

जोशीमठ थाना प्रभारी विजय भारती ने बताया कि घायल जसवीर को मलारी में स्थित सेना के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोशीमठ लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक जसवीर सेना का हवलदार था। जबकि घायल महेंद्र का जोशीमठ में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेज बनाकर ऋषिकेश में रहने वाली बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार


Comments