उत्तर नारी डेस्क
थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में रिखणीखाल पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.08.2022 को थाना रिखणीखाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि *सिनला गांव में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम* रहे है। जो भोले भाले लोगों को सोना चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर कैमिकल डालकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे है। जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.08.2022 को अभियुक्त पवन सोनी एवं खंतार मण्डली को 01 सोने का गुलबन्द व जेवर चमकाने का कैमिकल के साथ सिनला गांव* के पास से *गिरफ्तार* किया गया।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार पुलिस हुई सख्त, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों का काटा चालान