Uttarnari header

uttarnari

मकान मालिक की बेटी को लेकर फरार हुआ नाई

उत्तर नारी डेस्क 

नैनीताल जिले में एक किराएदार अपने मकान मालिक से दगाबाजी करते हुए उनकी 20 वर्षीया बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जिसके बाद युवती की मां ने पुलिस पर इसकी तहरीर दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों की तलाश शुरू की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, ये मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है। संजय नगर निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके किराये के कमरे में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला युवक उनकी बेटी को बहला फुसला कर उड़न छू हो गया। ये घटना 31 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे की है। उन्होंने बताया कि बिहार निवासी दिल्लू ठाकुर एक वर्ष से उनके यहां किराये की दुकान चलता आ रहा था। वहीं, बेटी के लापता होने के बाद उसने सभी संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश की परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। पीड़िता की माँ का कहना है कि उसे डर है कि दिल्लू उसकी बेटी को कोई नुकसान न पहुंचाए। पुलिस ने दिल्लू ठाकुर के बजरी कंपनी में रहने वाले भाई भाभी से भी उसके बारे में पूछताछ की है। पुलिस ने दिल्लू के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने युवती एवं उसे भगाने वाले युवक की खोजबीन के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं जल्द ही वह दोनों बरामद कर लिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 माह का बालक बरामद 


Comments