Uttarnari header

uttarnari

CPU ने पेश की मानवता की मिसाल, खोए बेटे को माता-पिता से मिलवाया

उत्तर नारी डेस्क 

दिनाँक 26 जुलाई 2022 को मुरादनगर गाजियाबाद निवासी राम त्यागी जिनका पुत्र सिद्धार्थ उम्र 20 वर्षराम त्यागी के डांटने पर घर छोड़कर चला गया। बहुत खोजबीन करने पर चामुंडा चौकी मुरादनगर चौकी इंचार्ज द्वारा सिद्धार्थ की लोकेशन रुद्रपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड बताई गई। जहां पहुंचकर सिद्धार्थ के पिता ने इंदिरा चौक पर सीपीयू इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। श्रीराकेश बिष्ट एवं उनकी टीम में शामिल कॉन्स्टेबल नारायण सिंह  एवं कॉन्स्टेबल रवि कुमार द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए राम त्यागी को अपनी बोलेरो में बैठा कर उक्त लोकेशन पर पहुंचे श्रीराकेश बिष्ट एवं उनकी टीम में शामिल कॉन्स्टेबल नारायण सिंह एवं कॉन्स्टेबल रवि कुमार द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए राम त्यागी को अपनी बोलेरो में बैठा कर उक्त लोकेशन पर पहुंचे काफी खोजबीन करने पर पता चला कि सिद्धार्थ रोहतक जाने वाले किसी ट्रक में जिसका नंबर HR 38 x 5709 था जोकि रोहतक के लिए चला गया था। सीपीयू प्रभारी द्वारा यूपी के संबंधित थाने को सूचित किया वह ट्रक को गाजियाबाद के पास थाने में रुकवा कर सिद्धार्थ को उतरवा दिया गया। सीपीयू टीम रुद्रपुर की सतर्कता से सिद्धार्थ अपने माता पिता और परिजनों से मिल पाया।

यह भी पढ़ें - 36 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 2 व्यक्ति गिरफ्तार


Comments