Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : DM तथा SSP ने यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु प्रभावी कदम उठाने तथा इसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के दृष्टिगत दिनाँक 30/08/22 को जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घंटाघर, एश्ले हॉल चौक, सैंट जोसेफ तिराहे, बहल चौक, दिलाराम चौक आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को राजपुर रोड पर स्थित मॉलो व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्थित पार्किंग स्थलों को चैक करने तथा पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे सड़क किनारे स्थित खंभों को हटाने, बरसात के कारण मुख्य मार्गो पर हो रहे गड्ढों को भरने तथा फुटपाथ पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाते हुए सड़को का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें - देहरादून : स्विगी व जोमैटो डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

Comments