Uttarnari header

uttarnari

पंतनगर विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने डॉ अनिल कुमार शुक्ला

उत्तर नारी डेस्क 

पंतनगर में स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के लिए नए कुलपति मिल गया है। डॉ अनिल कुमार शुक्ला गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के नये कुलपति बनाये गये हैं। डा. चौहान फिलहाल करनाल स्थित डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के कुलपति के तौर पर कामकाज देख रहें हैं। इस संबंध में राजभवन द्वारा आदेश जारी किया गया है। 

बता दें, पंतनगर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल छह माह पहले खत्म हो चुका है। वहीं, स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने तक छह माह के लिए अग्रिम आदेशों तक डॉक्टर तेज प्रताप का कार्यकाल बढा दिया गया था। स्थायी कुलपति मिलने तक कुलसचिव डॉक्टर अनिल शुक्ला को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।  वो अप्रैल से ये कार्यभार संभाल रहे थे। अब डॉ अनिल कुमार शुक्ला जिम्मेदारी दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ITBP जवानों ने 17,500 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, भारत माता की जय के नारे लगाए


Comments