उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल सेवानिवृत्त भुवन चंद्र खंडूरी कोरोना संक्रमित पाए गए। एम्स ऋषिकेश में उनका उपचार जारी है। उनके बेटे मनीष खंडूड़ी ने इसकी पुष्टि की। बता दें, बीते दिन उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में आवश्यक परीक्षण और जांच के लिए लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के साथ उनकी कोरोना जांच कराई थी। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्डियोलॉजिस्ट को बताया कि उनको कमजोरी और थकावट महसूस हो रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने उनको लीवर, किडनी आदि पैथोलॉजी जांच लिखी। जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया। रिपोर्ट आने पर वह संक्रमित मिले।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कुमाऊं में आज से बारिश की संभावना, गर्मी और उमस से मिलेगी राहत