Uttarnari header

uttarnari

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदो को दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा में नारायणपुर तिराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में राजेश शुक्ला ने शहीदों, सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के इतिहास में नौ अगस्त क्रांति दिवस का दिन कई घटनाओं के लिए याद किया जाता है। 

इसी दिन भारत छोड़ो आंदोलन शुरू कर महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई थी। नौ अगस्त 1925 में क्रांतिकारियों ने काकोरी कांड को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला दी थी। कार्यक्रम को लोकतंत्र सेनानी डीएन मिश्रा और हरीश पंत ने भी अगस्त क्रांति दिवस का महत्व बताया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रताप सिंह धानक, घनश्याम पांडे, बालकृष्ण पांडे, रामू चतुर्वेदी, धीरज द्विवेदी, भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूवनचंद्र, दिगंबर प्रसाद जोशी, सुखराम, सविता मौर्य, सुधीर शाही, कान्हा तिवारी, बंटी खुराना, ओम तनेजा, सचिन सक्सेना, अवनेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज छावड़ा, ज्ञान प्रकाश तिवारी, रवि कांत वर्मा, किशोर यादव, शुभाशीष बिष्ट आदि थे।

यह भी पढ़ें- स्थगित हुई UGC-NET दूसरे चरण की परीक्षा, जानें डिटेल

Comments