उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वन विभाग की टीम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं, अब पौड़ी जिले से एक घटना सामने आई है। यहां, छावनी नगर लैंसडाउन में बुधवार रात ड्यूटी से लौट रहे एक बाइक सवार सैनिक पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें वह सैनिक घायल हो गया। इस दौरान गुलदार से बचने के लिए घायल सैनिक ने काफी शोर मचाया और किसी तरह वहां से भाग निकला।
लैंसडाउन के रेंज अधिकारी बीडी तिवारी के अनुसार, बीते बुधवार रात करीब 7:45 बजे लांस नायक पुष्मीत कुमार ड्यूटी करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुर्गा मंदिर के निकट बने फैमिली क्वार्टर के पास अचानक गुलदार ने सामने से उस पर हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गया। वहीं, गनीमत रही कि गुलदार के हमले से पहले सैनिक किसी तरह वहां से भाग निकला। जिसके बाद घायल सैनिक सीधे सैनिक अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वहीं, रेंज अधिकारी ने बताया कि गुलदार की तलाश के लिए वन कर्मचारियों की गश्त लगा रहे है साथ ही उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए क्षेत्र में चार सी-सी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बारिश के मौसम में बिजली चमकते वक़्त मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक?