Uttarnari header

uttarnari

जानें CBI में कैसे बने ऑफिसर, क्या होती है योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस

उत्तर नारी डेस्क



देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI में काम करने का हर भारतवासी का सपना होता है। यह एजेंसी बड़े बड़े आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए कई प्रकार के मामलों की इनवेस्टिगेशन करती है। अब ऐसे में कई भारतीय युवाओं का सपना होता है कि वह भी CBI अफसर बन देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का हिस्सा बन सके। सबसे पहले आपको बता दें कि CBI की हिंदी फुल फॉर्म केंद्रीय जाँच ब्यूरो है। वैसे तो यह द्वितीय विश्वयुद्ध के समय से ही काम कर रही है पर इसका नाम सीबीआई 1 अप्रैल 1963 को दिया गया। यह देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी है जो अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों से जुड़ी जाँच पड़ताल करती है। जिस का मुख्यालय (हेड ऑफिस) नई दिल्ली में है।

वहीं, इस फील्ड में कदम रखने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। यह कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार (Government of India) के अधिकार क्षेत्र में काम करते हैं। अगर आप भी CBI की नौकरी करना चाहते हैं, तो आइए आपको बतातें हैं कि इसमें शामिल होने के लिए क्या-क्या करना होता है। 

CBI ऑफिसर बनने के दो तरीके हैं।

एक तो आप कॉम्पिटीटिव एग्जाम देकर CBI officer बन सकते हैं। दूसरे आप पुलिस विभाग से डेप्युटेशन (deputation) यानि प्रतिनियुक्ति या प्रमोशन के बाद भी CBI जॉइन कर सकते हैं।


CBI के लिए इन तीन तरह से हो सकते हैं शामिल  

1. डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन

2. SSC CGL एग्जाम

3. UPSC सिविल सर्विस एग्जाम


SSC CGL एग्जाम के ज़रिए CBI में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती

SSC CGL एग्जाम के ज़रिए CBI में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जो भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, वे सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इन पदों के लिए कम से कम उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 


UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के ज़रिए भी होती है CBI ऑफिसर की भर्ती

CBI ऑफिसर यानी ग्रुप A भर्ती UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के ज़रिए की जाती है। UPSC परीक्षा के ज़रिए IAS, IPS, IFS के पदों पर भर्ती होती है। इसमें 3 चरण प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू होते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हुई है वे UPSC एग्जाम में शामिल होने के लिए योग्य हैं। 

पोस्टिंग- एग्जाम पास करने और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पूरा होने के बाद ज़्यादतर चुने हुए कैंडिडेट्स के पास सीबीआई हेडक्वार्टर में दिल्ली जोन में पोस्टिंग पाने का मौका होता है। हालांकि, CBI की पोस्टिंग आम तौर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि मेट्रो शहरों में ही दी जाती है। 


सैलरी की बात करें तो एक IPS अधिकारी को हर महीने लगभग 56,100 रुपये मिलते हैं। इसमें TA, DA और HRA भी शामिल हैं। 

CBI के इन डिवीजनों में होती है पोस्टिंग

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन की कुल 7 ब्रांच हैं। हर एक ब्रांच एक खास प्रकार की इनवेस्टिगेशन में माहिर है। भारत के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन का हिस्सा बनना काफी मुश्किल है। 

1. द एंटी करप्शन डिवीजन

2. द स्पेशनल क्राइम डिवीजन

3. द इकोनॉमिक ऑफेंस डिवीजन

4. द पॉलिसी एंड इंटरपोल कॉरपोरेशन डिवीजन

5. द डिवीजन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन

6. द Directorate ऑफ Prosecution डिवीजन

7. द डिवीजन फॉर सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

CBI officer banne ke liye आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए।

फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी एलिजिबल होते हैं।

जनरल कैटेगरी के लिए एज लिमिट 20-30 साल होती है।

ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए मैक्सिमम एज 33 साल और एससी/एसटी के दिए 35 साल होती है।

नजर कमजोर नहीं होनी चाहिए।

सीबीआई ऑफिसर का काम वही अच्छी तरह कर सकता है जिसमें साहस हो।

तेज दिमाग और शारीरिक और रूप से मजबूत होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

Comments