Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 300 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 1 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 12.08.2022 को लालबत्ती चौक कोटद्वार पर एक गाड़ी स्कार्पियों वाहन सं0 DL7CM_2807 सफेद रंग जो नजीबाबाद रोड़ से अन्दर कोटद्वार आ रही थी। जिसमें 25 पेटी (300 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये अभियुक्त सुभाष विकल पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी अमिनगर भूडबराल थाना प्रतापपुर जनपद मेरठ उ0प्र0, (उम्र- 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के द्वारा अपने उक्त वाहन स्कार्पियों पर पुलिस लिखा एवं गाड़ी में लाईट व हूटर भी लगे हैं। पुलिस टीम को दौराने तलाशी गाड़ी से उ0प्र0 पुलिस की खाकी रंग की बैरट कैप व कार्ड* मिला है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त से पुलिस कैप व कलर के सम्बन्ध में पूछताछवकी गयी तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि रास्ते में कोई पुलिस कर्मी या अन्य कोई सरकारी ऐजेन्सी चैक करे, तो उक्त सरकारी सामग्री दिखाकर चैंकिग से बचा जा* सके। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर : पुलिस ने 2 बोतल 46 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

Comments