Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : AHTU को लावारिस हालत में घूमती मिली UP की 18 वर्षीय बालिका, किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त एएचटीयू प्रभारियों को गुमशुदाओं की तलाश कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण और एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में एएचटीयू कोटद्वार को देवी मंदिर कोटद्वार के पास एक 18 वर्षीय बालिका लावारिस हालत में घूमती मिली। 

सुरक्षा की दृष्टि से उसे एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार कार्यालय लाया गया। बालिका ने अपना नाम निशु पुत्री राजेंद्र, निवासी ग्राम मायापुरी थाना नागला, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। तत्पश्चात एएचटीयू टीम द्वारा माता-पिता का मोबाइल नंबर लेकर बालिका के परजनों को सूचना दी गई। बालिका के माता ने बताया कि उनकी पुत्री घर से नाराज होकर चली गई थी। उनके द्वारा काफी तलाशने के बाद उसके न मिलने पर थाना नागला में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। एएचटीयू टीम द्वारा बालिका की काउन्सलिंग कर बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - HPCL कंपनी सिडकुल सितारगंज में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

Comments