उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में हाथियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हाथियों का दल लगातार आबादी की तरफ आ धमक रहा है। बता दें अब ख़बर कोटद्वार से है। जहां उत्तराखण्ड के नजीबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुगड्डा के मध्य हाथियों ने एक मैक्स पिकअप वाहन पर धावा बोल कर वाहन में रखा सारा अनाज चट कर गए है।
जानकारी अनुसार जब सुबह करीब 7:00 बजे खोह नदी से हाथियों का एक झुंड लाल पुल से होता हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर से गुजर रहा था। तो इस दौरान हाथियों के राजमार्ग पर आने के कारण सड़कों के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। इसी दौरान कोटद्वार से दुगड्डा की ओर अनाज व अन्य सामान लेकर आ रहे एक मैक्स पिकअप वाहन के पास हाथी रुक गए और पिकअप वाहन को घेर वाहन में रखे अनाज को खाना शुरु कर दिया। देखते ही देखते हाथी पिकअप वाहन में रखे सारे अनाज को चट कर गए। करीब एक घंटे तक हाथी वाहन में रखे अनाज को खाते रहे। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पटाखे छोड़ हाथियों को जंगल की तरफ भेजा।
बताते चलें कोटद्वार में शाम ढलते ही हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में पहुंच जाता है। परन्तु कभी कभी यह हाथियों का झुण्ड कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांचवे मील में सुबह के वक्त कई बार जाम का कारण बन जाता है। क्योंकि इस मार्ग से होकर हाथियों के झुंड पानी पीने खोह नदी में उतरते हैं और अचानक हाईवे पर आ जाते है। जिस के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है।