Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : घर में दबिश देकर पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या 1128/2018, धारा 25/4 आम्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मोहमद कामिल को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 03.08.2022 को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

अभियुक्त का नाम पताः-

• वारंटी मोहमद कामिल पुत्र मोहमद यूनुस, निवासी नई बस्ती गिवई स्रोत, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल

पंजीकृत अभियोगः-

1. वाद संख्या 1128/2018, धारा 25/4 आम्स एक्ट

* पुलिस टीम*

1. उपनिरीक्षक दर्शन सिंह विष्ट

2. आरक्षी सन्दीप

3. आरक्षी टीकम

यह भी पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 144 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही, 10 वाहन सीज


Comments