उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 03.08.2022 को जिला नियन्त्रण कक्ष पौड़ी से थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि वानह संख्या- UK15 CA 1522 पिकअप जो कोटद्वार से ढाब खाल सीमेंट सरिया लेकर आ रहा था, जो अदालीखआल व सिसेंडी के बीच घना कोहरा होने के कारण गहरी खाई में गिर गया। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रात्री 14.00 बजे रेस्क्यू किया गया। उक्त वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु कोटद्वार भेजा गया।
घायलों का नाम पताः-
• कुलदीप सिंह पुत्र नंदन सिंह, निवासी नवली गांव रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढवाल।
• इकबाल पुत्र अनीश निवासी, कौड़िया कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
• मोहम्मद आजम, निवासी कौड़िया कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पुलिस टीमः-
• थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा
• आरक्षी हुकुम सिंह
• आरक्षी कपूर सिंह
• चालक मुकेश कुमार