Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अग्निवीर भर्ती में प्रति दिन घट रही युवाओं के भाग लेने की संख्या

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में अग्नि पथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया की मेजबानी गढ़वाल राइफल लैंसडाउन द्वारा की जा रही है। जो कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास पदों के लिए हो रही है। 

वहीं, सेना अधिकारियों के अनुसार गढ़वाल मंडल के जिलों के लिए आयोजित इस भर्ती रैली के लिए 70 हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। परन्तु इतने रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी अग्निवीर भर्ती में युवाओं के भाग लेने की संख्या प्रति दिन घटती जा रही है। 

जानकारी अनुसार सेना की इस भर्ती रैली के 9वें दिन 27 अगस्त, 2022, टिहरी गढ़वाल और देहरादून की तहसीलों के 5951 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था, लेकिन कुल 3666 उम्मीदवार दौड़ के लिए उपस्थित हुए है। इससे पहले भी 8वें दिन के लिए गढ़वाल की 11 तहसीलों के 5903 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। जिसमें से केवल 4,565 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए। जहां पहले दिन अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा था। तो वहीं अब भर्ती के आखिरी दिनों में युवाओं की घटती संख्या देखी जा रही है। इसका एक कारण अग्निवीर भर्ती में 300 युवाओं को एक साथ दौड़ाया जाना और उनके साथ भेदभाव करना भी माना जा रहा है। युवा सोशल मीडिया पर कहीं हाईट, तो कहीं दौड़ को लेकर अपनी बात रख रहे हैं और निराश होकर अपने घर लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें - दिलेर सिंह हत्याकांड में पत्नी व बेटा गिरफ्तार


Comments