उत्तर नारी डेस्क
देश भर में अग्निपथ-अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हों गई है। उत्तराखण्ड के कोटद्वार में भी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाली है। जिसमें दूरस्थ स्थानों से कई युवा सेना में जानें का सपना लेकर कोटद्वार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंच रहें हैं। इसी क्रम में अब ख़बर है कि सतपुली से कोटद्वार भर्ती में शामिल होने आए एक युवक ने अग्निवीर भर्ती में असफल होने के कारण आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि भर्ती का यह युवक का अंतिम वर्ष था।
जानकारी अनुसार बीती देर शाम युवक कोटद्वार से मायूस होकर वापस लौटा था। जिसके बाद वह सीधे अपने कमरे में चला गया। सुबह जब परिजन उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गए तो वह कमरे की छत पर फंदा लगाकर लटका हुआ मिला। जिसकी जानकारी युवक के परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी। जिसके बाद ग्राम सभा की ओर से पंचनामा कर तहसील में दिया गया। परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमॉर्टम के शव उन्हें सौंप दिया गया।