उत्तर नारी डेस्क
आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारतवर्ष में जोर शोर से मनाया गया। इसी बीच रुड़की के मच्छी मोहल्ले का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मछली व्यापारी द्वारा मछलियों को राष्ट्रीय ध्वज से ढ़क कर तिरंगे का अपमान किया गया। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली रुड़की पुलिस ने तत्काल राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अभियुक्त अनवर निवासी मच्छी मौहल्ला रुड़की को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार, भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें एक मछली विक्रेता ने तिरंगे से मछली की टोकरी को ढंक रखा है। जिसे देखने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और एक्शन लिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर व्यक्ति की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रध्वज गौरव अपमान का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही खुफिया विभाग भी मामले की गम्भीरता को देखते हुए गहन जांच पड़ताल कर रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में जन्माष्टमी की छुट्टी में हुआ बदलाव, इस दिन होगी अब छुट्टी